• Wed. Sep 27th, 2023

    ईलॉन मस्क कौन है

    ईलॉन मस्क कौन है                                                              ईलॉन-मस्क

     

     

    ईलॉन मस्क  ईलॉन रीव मस्क

    जन्म – 28 जून 1971

    एलोन मस्क अफ्रीकी मूल के इंजीनियर और बिजनेसमैन है आज के समय में वह पूरी दुनिया में अपनी दूरगामी सोच के कारण काफी प्रचलित प्रसिद्धि पा चुके हैं इनॉरमस की सोच हमेशा से इंसानों की परेशानियों को दूर करने पर केंद्रित रही है और इसी सोच के कारण वो  पूरी दुनिया में जीनियस एंटरप्रेन्योर के नाम से जाने जाते हैं दुनिया में सबसे कम समय में अमीर बनने का सफ़र तय किया है एलन मस्क ने । आप जानिए Elon Musk Biography in Hindi के इस ब्लॉग में।

     

    एलन मस्क ने बनाया दिमाग में लगने वाला चिप

    एलन मस्क के न्यूरालिंक प्रोजेक्ट को लेकर दुनियाभर में चर्चा हो रही है।  न्यूरालिंक की  ब्रेन चिप को लेकर यह बताया जा रहा है कि इस चिप के लगने के बाद इंसान के दिमाग को कंट्रो किया जा सकता है । एलन मस्क की ब्रेन-चिप कंपनी न्यूरालिंक को ह्यूमन ट्रायल के लिए यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन से मंजूरी मिल गई है। अगर यह ट्रायल कामयाब रहा तो चिप के जरिए ब्लाइंड इंसान भी देख सकेंगे। पैरालिसिस से पीड़ित मरीज सोचकर मोबाइल और कंप्यूटर चला सकेंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रेन चेप की टेस्टिंग पहले बंदरो पर हो चुकी है ।

    ईलॉन मस्क का प्रारम्भिक जीवन

    एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुआ था । उनके पिता का नाम एरोल मस्क था । और वह एक इंजीनियर होने के साथ-साथ एक पायलट भी थे । और उनकी मां का नाम मैय मस्क था । जोकि मॉडल और डाइटिशियन थी   जब एलोन 10 साल के थे उस समय उनके माता-पिता का तलाक हो गया. एलन अपने पिता के साथ रहेते थे । और उन्ही के साथ रहते हुए उन्होंने अपनी शुरुआती पढाई अफ्रीका में ही पूरी करी। कुछ समय बाद वे अपने पिता से भी अलग हो गये क्योंकि उनके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी और उन्हें अपना समय नहीं दे पा रहे थे। 

    .

    एलन मस्क की शिक्षा

    एलन मस्क बचपन से ही पढ़ने में काफी दिलचस्पी रखते थे और हमेशा ही किताबों के आसपास देखे जाते थे । एलन मस्क जब 12 वर्ष के थे तब उन्होंने इतनी किताबें पढ़ ली थी जितनी ग्रेजुएशन करने वाले भी नहीं पढ़ते .

    उनको कंप्यूटर में काफी दिलचस्पी हो गयी  थी । उन्होंने किताबों की मदद से कंप्यूटर सीख प्रोग्रामिंग करके एक गेम बनाया ।  और केवल 12 वर्ष की उम्र में  उन्होंने किताबों की मदद से कंप्यूटर सीख प्रोग्रामिंग करके एक गेम बनाया  जिसका नाम ब्लास्टर रखा । जिससे कि उन्होंने 500 डॉलर की कीमत पर पीसी एंड ऑफिस टेक्नोलॉजी कंपनी को बेच दिया ।

    बचपन में ही वो बहुत  किताबें पढ़ा करते थे और शायद यहीं से उनको टेक्नोलॉजी से इतना लगाव हो गया था । उन्होंने कनाडा के यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेनसिलवेनिया से फिजिक्स की BA की डिग्री प्राप्त कर ली और कनाडा की नागरिकता भी हासिल करली  , और व्हार्टन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस से इकोनॉमिक्स  (BE)  की डिग्री भी प्राप्त की

     

     

    सफल व्यवसाई बनने के लिए  एलन मस्क का पहेला कदम

     

    एलन  17 साल की उम्र में कनाडा चले गए । और वहां के क्वीन्स यूनिवर्सिटी में दो साल पढ़ने के बाद वे यूनिवर्सिटी आफ पेंसिलवेनिया ट्रांसफर हो गये  जहां पर 1992 में उन्होंने फिजिक्स बैचलर ऑफ साइंस में डिग्री ली ।  1995 में एलन मस्क पीएचडी करने के लिए कैलिफोर्निया शिफ्ट हो गये  लेकिन वहां पर रिसर्च शुरू करने के  मात्र 2 दिन के बाद ही उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और एक सफल व्यवसाई बनने के लिए अपने कदम बड़ा लिए .

     

     

    एलोन मस्क की सॉफ्टवेयर कंपनी Zip2

    एलन जब अमेरिका आए तब वो इंटरनेट से रूबरू हुए यहीं उन्होंने अपने भाई के साथ 1995 में Zip2 नाम की एक सॉफ्टवेयर कंपनी की शुरूआत की । यह एक न्यूज़ पेपर को सिटी गाइड करने का काम करती थी। जिससे आगे चलकर कंपैक्ट कंपनी ने Zip2 को 307 मिलियन डॉलर जैसी बड़ी रकम देकर खरीद ली इसके बाद एलोन मस्क ने अपने Zip2 कंपनी के 7 परसेंट शेयर से एलोन मस्क को USD 22 मिलियन डॉलर मिले और 1999 में इन पैसों में से 10 मिलियन डॉलर का इन्वेस्ट करते हुए एलन मस्क x.com की स्थापना की .

     

    एलोन मस्क की कंपनी X.com और Paypal

    एलन मस्क ने 1999 में अपनी दूसरी कंपनी x.com की स्थापना की जो की पैसों के ट्रांजेक्शन करने वाली कम्पनी थी अर्थात एक फाइनेंसियल सर्विस देने वाली कंपनी थी तब उस समय कॉन्फ़िनिटी नाम की एक कंपनी का भी मिनी ट्रांसफर सर्विस का कम किया  करती थी और वह कंपनी भी X.COM में मिल गई और X.com का नाम बदल कर  हो गया PAYPAL। और तभी से लेकर अब तक पेपाल मनी ट्रांसफर का काफी लोकप्रिय माध्यम रहा है ।   2002 में eBay ने पेपाल को 1.5 बिलीयन डॉलर की बड़ी रकम देकर खरीद ली । एलन मस्क PAYPAL के सबसे बड़े शेरहोल्डर थे और इस डील के बाद एलन मस्क को USD 165 मिलियन डॉलर मिला । फिर उन्होंने 2002 में अपने जमा किए हुए पैसे मैं से 100 मिलियन डॉलर की बड़ी रकम के साथ स्पेसएक्स नाम की बड़ी कंपनी की स्थापना की ।

     

    एलन मस्क की सबसे बड़ी कम्पनी SpaceX ने बदली तकदीर

     

    एलन ने अपनी पिछली 2 कंपनी से मुनाफा कमा के स्पेस (Rockets) में हाथ आजमाया। 2003 में एलन रूस गए, वहां पर वह 3 इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल्स (ICBM) रोकेट लेना चाहते थे। लेकिन एक रोकेट की कीमत 8 मिलियन डॉलर था। 8 मिलियन डॉलर कीमत होने के कारण  वह वहा से वापस आ गए और रोकेट साइंस पढ़ने लगे और एक साल बाद उन्होंने अपना खुद का रोकेट तैयार किया। उसके बाद उन्होंने SpaceX (यह कंपनी इस पर स्पेस  लॉन्चिंग व्हीकल बनाने का कार्य करती है )कंपनी का निर्माण कर डाला, परन्तु  उनका पहला,दूसरा और तीसरा प्रयास असफल रहा। उनके पहेले के प्रयास असफल होने के कारण उनके पास पैसा भी कम होने लगा और उनके पास समय भी बहुत कम था उन्होंने इस बार नए पार्ट्स के बजाए जो रॉकेट उनके नष्ट हो गये थे उन्ही के पुराने पार्ट्स  का प्रयोग करते हुए एक और रॉकेट तैयार किया । और चौथे प्रयास में उन्हें सफलता मिली । उन्होंने बहुत कम लागत में रॉकेट तैयार किया और उसे अंतरिक्ष तक पहुंचाया।एलन मस्क की SpaceX के बनाए रॉकेट नासा भी उपयोग करती है और बहुत ही कम लागत में रॉकेट को अंतरिक्ष तक पहुंचाते हैं।

     

    एलन मस्क की कंपनी टेस्ला 

     

    टेस्ला, इलेक्ट्रिकल वाहन बनाने वाली कंपनी है जब एलन मस्क नाम आता है तो उसके साथ टेस्ला का नाम भी साथ में ही आता है । 2004 में जब एलन मस्क इस कंपनी में आए तो उस समय भी यह कम्पनी  इलेक्ट्रिकल वाहन बनाती थी । परन्तु उनपर लागत अधिक आती थी इसलिए उनकी बनाई  करे मार्केट में बिकती नहीं थी । एलोन ने इस कंपनी में कदम रखा और अपने बदौलत उन्होंने बहुत ही सस्ती दरों में इलेक्ट्रिकल कारों का निर्माण करवाया और बहुत तेजी से यह कारें मार्केट में बिकने लगी  आज टेस्ला इतनी बड़ी कंपनी बनी हुई है की पुरे विश्व में इनकी बनाई कारें जाती है और अब तो AI की मदद से ड्राइवर रहित कारें भी टेस्ला बना चुकी है.

     

    सोलर सिटी कंपनी तथा टेस्ला में सोलर सिटी का विलय

     

    टेस्ला कंपनी को आगे बढाते हुए एलोन एक निवेश के रूप में भी कार्य करने लगे उन्होंने 2006 में अपने चचेरे भाई की कंपनी सोलर सिटी में निवेश किया और बहुत ही कम समय में इस कंपनी को अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी सोलर कंपनी के रूप में विकसित कर दिया ।

    एलन मस्क  ने 2013 में 2.6 बिलियन डॉलर में इस कंपनी का अधिग्रहण कर टेस्ला में विलय कर लिया ।और आज सोलर सिटी और टेस्ला मिलकर बहुत अच्छी गाड़ियाँ बना रहें और नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं ।

    2010 में यह कंपनी अमेरिका की सौर उर्जा सिस्टम की सबसे बड़ी कंपनी बन गई । वर्तमान समय में दोनों कंपनिया मिलकर  नई टेकनोलोजी पर आधारित इलेक्ट्रोनिक कारो का निर्माण कर रही है ।

     

    एलन मस्क की अन्य और कंपनी

     

    वर्जिन हाइपरलूप – 

    वर्जिन हाइपरलूप एक अमेरिकी परिवहन टेक्नोलॉजी कंपनी है । इस कंपनी को 1 जून 2014 को स्थापित किया गया और 12 अक्टूबर, 2017 को इसका पुनर्गठन किया गया तथा इसका नाम बदल गया।

     

    Open AI

    Open AI एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च लैब है, जिसमें फ़ायदेमंद कॉर्पोरेशन Open AI LP और इसकी मूल कंपनी, Open AI है। Open AI, नॉन प्रॉफिट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च आर्गेनाईजेशन है, जिसकी स्थापना एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन ने की थी।

     

    न्यूरेलिंक –

    न्यूरेलिंक कॉरपोरेशन एक न्यूरोटेक्नोलोजी कंपनी है जिसकी स्थापना एलन मस्क ने की थी, जिससे इम्प्लांटेबल ब्रेन-मशीन इंटरफेस विकसित किया गया था । यह 2016 में शुरू किया गया था और पहली बार मार्च 2017 में सार्वजनिक रूप से रिपोर्ट किया गया था। यह वही कम्पनी है जो मानव के लिया ब्रेन चिप बना रही है ।

     

    द बोरिंग कंपनी –

    द बोरिंग कंपनी एक अमेरिकी अवसंरचना और सुरंग निर्माण सेवा कंपनी है । बोरिंग कंपनी सुरक्षित, तेज़ खुदाई और कम लागत वाली परिवहन, और माल सुरंगों का निर्माण करती है।

     

    एलन मस्क का वैवाहिक जीवन 

     

    एलन मस्क की पहली पत्नी का नाम जस्टिन है ।  2000  में जस्टिन बिल्सोन से शादी की, इस शादी से उनके पांच बच्चे हुए। परन्तु 2008 में जस्टिन और एलन का तलाक हो गया था ।

    २००८ में, मस्क ने अंग्रेजी अभिनेत्री तालुलाह रिले को डेट करना आरम्भ किया उसके बाद उन्होंने 2010 में तालुला रियाल से शादी की, लेकिन यह शादी भी ज्यादा दिन नहीं चली और 2012 में उनका तलाक हो गया । आपको हैरानी होगी की 2013 में एलन मस्क ने तीसरी शादी एक बार फिर से तालुला रियाल से की और उनका 2016 में फिर से तलाक हो गया । एलन मस्क के कुल 7 बच्चे है  

    मस्क ने 2017 में एम्बर हार्ट   को कई महीनों तक डेट किया।

    एलन पर जोनी डेप  की पत्नी हर्ड के साथ संबंध रखने का आरोप भी लग ।

     

     

    एलोन मस्क के बारे में तथ्य हिंदी में   facts about elon musk in hind 

    दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलोन मस्क

     

    यदि हम  एलान मस्क के कार्यों या फिर उपलब्धियों की बात करे तो उसकी  फेहरिस्त बहुत लंबी है। संपत्ति के लिहाज से, आज एलान मस्क दुनिया के नंबर एक पायदान  पर पहुच चुके है इन्होंने अपनी मेहनत के दम पर इस मुकाम को हासिल किया है। एलान दुनिया में सबसे तेजी से कमाई करने वाले व्यक्ति हैं। एलान की सोच हमेशा ही दूसरे लोगों से अलग रहती है। आज की बात करें तो एलन दुनिया के सबसे अमीर इंसान होने के साथ ही, दुनिया के सबसे कामयाब लोगों में भी गिने  जाते हैं। उनकी कामयाबी का एक मात्र करण है उनका कठिन परिश्रम और उनका स्वयं पर विश्वाश ।   एलान आज इसलिए कामयाब हैं। क्योंकि उनके सोचने का तरीका दुनियाँ के दूसरे लोगों से बिल्कुल अलग है। उनकी खासियत है कि वह किसी भी काम को असम्भव नहीं मानते है

     

    एलोन मस्क का मानवता के लिए किया गया कार्य –

     

    एलॉन मस्क ने मानवता के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। जो इस प्रकार है ;

    स्थायी आवास की व्यवस्था के लिए: एलॉन मस्क ने विभिन्न उद्योगों के माध्यम से स्थायी आवास की व्यवस्था के लिए प्रयास किए हैं।

    उन्होंने Tesla कंपनी के माध्यम से विकसित इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रमुखता दी है, जो शानदार ग्रीन एलेक्ट्रिक विकल्प प्रदान करते हैं।

    वह आवासीय ऊर्जा भंडारण के लिए भी संगठनों के साथ काम कर रहे हैं, जिसका मकसद सार्वजनिक ऊर्जा की सुरक्षित उपलब्धता बढ़ाना है।

     

    अंतरिक्ष शोध और प्रगति एलॉन मस्क ने SpaceX कंपनी की स्थापना की है, जो सुपर हैवी रॉकेट “फाल्कन हेवी” और रियुसेबल रॉकेट “स्टारशिप” के निर्माण में नेतृत्व करती है। इन प्रोजेक्ट्स का मुख्य उद्देश्य अंतरिक्ष में मानवों के निर्धारित आवास की संभावना को संग्रहीत करना है और वैज्ञानिक और औद्योगिक उपयोग के लिए अंतरिक्ष की वस्तुएं ले जाना है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *