• Fri. Jun 2nd, 2023

    कौन है गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल जी / BHUPENDRA PATEL BIOGRAPHY IN HINDI

    भूपेंद्र पटेल कौन है?

     

    भूपेंद्र पटेल का नाम चर्चा में इसलिए है क्योंकि भूपेंद्र पटेल जी ने 2022 के विधानसभा चुनाव में गुजरात के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की है। पटेल ने घाटलोडिया सीट पर 1.92 लाख मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंदी को मात दी है। इससे पहले भी भूपेंद्र पटेल 2017 में पहली बार चुनाव लड़े घाटलोडिया विधानसभा से विधायक चुने गए और 1.17  मतों से जीत हासिल की उस समय भी इनके नाम की खूब चर्चा हुई थी। उस समय गुजरात में विजय रुपाणी जी गुजरात के  मुख्यमंत्री थे।  इसके पहले पटेल को पिछले साल सितंबर में विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद राज्य का मुख्यमंत्री पहली बार बनाया गया । हाल के दिनों में गुजरात विधानसभा के चुनाव हुए और उसमें बीजेपी के सदस्य भूपेंद्र पटेल ने  ऐतिहासिक जीत हासिल की ।

                 इसलिए इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि भूपेंद्र पटेल कौन है जिन्होंने इतनी बड़ी जीत हासिल की है क्या इससे पहले भी इनके परिवार का राजनीति से कोई संबंध रहा है या नहीं। या  फिर यह भी किसी सामान्य परिवार से आते हैं तो हम इनके जीवन के बारे में कुछ बात करते हैं जो निम्न है:-

     

    भूपेंद्र पटेल का जीवन

    भूपेंद्र पटेल का जन्म 15 जुलाई 1962 शिलाज अहमदाबाद गुजरात में हुआ था। भूपेंद्र पटेल जी के माता-पिता की मृत्यु पूर्व में ही हो चुकी है। इनके पिता का नाम रजनीकांत भाई पटेल था। भूपेंद्र पटेल की पत्नी का नाम हेतल पटेल है। उनका एक बेटा भी है जिसका नाम अनुज पटेल है और बहू का नाम देवांशी पटेल है।भूपेंद्र पटेल गुजरात के पाटीदार है (पाटीदार एक ऐसी जाति है जो मुख्यता गुजरात में पाए जाते हैं गुजरात के अलावा यह जाति मध्य प्रदेश बिहार राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी मिलते हैं। यह भारत में जमीदार और कृषक जाति हैं) ।

                        पटेल जी अपनी सादगी भरी छवि के लिए जाने जाते हैं। वह बहुत ही विनम्र, उदार और संवेदनशील व्यक्ति हैं । पटेल जी ने अपनी सक्रिय राजनीतिक जीवन काल में अपनी जाति अपने समुदाय या फिर बात किसी के हित की हो उन्होंने सबके लिए आगे बढ़कर कार्य किया है। उनके लिए  हर एक आम व्यक्ति भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि उनके कार्यकर्ता या फिर उनके सगे संबंधी इसलिए कह सकते हैं कि उनका जीवन स्वयं से ज्यादा समाज को समर्पित रहा है।

     

    भूपेंद्र पटेल की शिक्षा

    भूपेंद्र पटेल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गुजरात के अहमदाबाद के जे०बी० शाह ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल से प्राप्त की थी। उन्होंने अपनी शिक्षा सरकारी स्कूल से प्राप्त की थी। 12वीं के बाद 1982 में सिविल से इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स किया इन्होंने डिप्लोमा कोर्स अहमदाबाद के ही पॉलिटेक्निक संस्थान से किया।  डिप्लोमा के बाद इन्होंने बिल्डर का भी कार्य किया।

     

    भूपेंद्र पटेल का राजनीतिक जीवन

    बिल्डर का कार्य करने के पश्चात उनका राजनीतिक सफर एक नगर पालिका सदस्य के रूप में शुरू हुआ। सबसे पहले 1995 से लेकर 1996 तक नगरपालिका के  अस्थाई सदस्य थे, यह नगर पालिका सदस्य मेमनगर से चुने गए थे। इसके बाद वो 1999 से 2004  में मेमन नगर के ही नगरपालिका के प्रेसिडेंट भी रहे। 2008 से 2010 तक नगरपालिका के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। 2010 से लेकर 2015 तक थलतेज वार्ड के प्रमुख काउंसलर रहे थे।2015 से 2017 तक भूपेंद्र पटेल शहरी विकास प्राधिकरण के  अध्यक्ष का  पदभार संभाला।

                                भूपेंद्र पटेल ने 2017 में पहली बार विधानसभा का चुनाव  लड़ा इनका विधानसभा क्षेत्र घाटलोडिया था। उन्होंने पहली बार में ही बहुत बड़ी जीत हासिल  की। इस चुनाव में भूपेंद्र पटेल ने कांग्रेस के श्रीकांत पटेल को 1.17 लाख से ज्यादा मतों से मात दी। जिस समय गुजरात में यह चुनाव हुआ उस समय गुजरात में मुख्यमंत्री के पद पर विजय भाई रुपाणी थे।

                         2021 सितंबर में गुजरात के तत्कालिक मुख्यमंत्री विजय भाई रुपाणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया जिसके उपरांत बीजेपी के पार्टी के सभी कार्यकर्ता की एक बैठक बुलाई गई इस बैठक में सभी के सहमति से भूपेंद्र पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय लिया गया। विजय भाई रुपाणी ने अपने पद से इस्तीफा देने की वजह भी बताई कि गुजरात की विकास यात्रा में मुझे योगदान का मौका मिला जिसके लिए मैं बहुत ही आभारी हूं पर गुजरात की विकास यात्रा जिस ऊर्जा से आगे बढ़ रही है उसी उर्जा से आगे बढ़ती रहनी चाहिए। इसी को ध्यान में रखकर मैंने अपना पद छोड़ने का निर्णय लिया है।  भूपेंद्र पटेल ने अपने थोड़े से समय में मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए बहुत से अहम फैसले लिए तथा बहुत से महत्वपूर्ण कार्य भी किए। इन कार्यों में बहुत से अहम कार्य जैसे यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के लिए कमेटी का गठन, गुजरात की शिक्षा कों एक अलग दर्जा प्रदान करना, राज्य में नए विश्वविद्यालय बनाने की मंजूरी देना ,किसानों के लिए रसायन मुक्त प्राकृतिक खेती का उपाय, ई ग्राम  व्यवस्था  आदि। भूपेंद्र पटेल भारतीय जनता पार्टी के नेता है। 2021 में यह गुजरात के 17 मुख्यमंत्री थे।

     

    भूपेंद्र पटेल का 2022 का  चुनाव

    भूपेंद्र पटेल ने 2022 विधानसभा चुनाव में घाटलोडिया सीट से 1.92 लाख से भी अधिक  मतों से अपने प्रतिद्वंदी को मात देते हुए गुजरात में अब तक का ऐतिहासिक जीत हासिल की। भूपेंद्र पटेल ने कांग्रेस के आमी याजनिक  को इस चुनाव में मात दी है। भूपेंद्र पटेल पर नरेंद्र मोदी और अमित शाह को बहुत भरोसा था कि वे ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे। इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही कह दिया था कि वह चाहते हैं कि इस बार नरेंद्र के रिकॉर्ड को भूपेंद्र तोड़े। यह सीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्री केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के लिए बहुत ही अहम है और उनके प्रतिष्ठा से भी जुड़ा हुआ है। घाटलोडिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है जो कि अमित शाह की संसदीय क्षेत्र के तहत ही आता है। इस चुनाव में भूपेंद्र पटेल को 213530 मत मिले और उनके प्रतिद्वंदी अमी याजनिक को 21267 ही मत प्राप्त हुए। इस चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी लोगों से आवाहन किया कि इस बार नरेंद्र का रिकॉर्ड टूटना चाहिए। इससे पहले 2017 में भूपेंद्र पटेल ने घाटलोडिया निर्वाचन क्षेत्र से ही विधानसभा की सीट जीती थी। और इस बार भी भूपेंद्र पटेल का निर्वाचन क्षेत्र घाटलोडिया ही था। घाटलोडिया में रबारी और पटेल की बहुसंख्यक आबादी है। घाटलोडिया सीट खास इसलिए भी हो जाता है क्योंकि 2012 और 2017 में दो बार विधानसभा चुनाव हुआ और दो बार यही से गुजरात के मुख्यमंत्री भी बने। 2022 तीसरी बार है जब घाटलोडिया से ही गुजरात के मुख्यमंत्री चुने गए हैं। 2012 में घाटलोदिया विधानसभा सीट से ही आनंदीबेन पटेल गुजरात की मुख्यमंत्री चुनी गई थी और 2017 में भूपेंद्र पटेल यही से ही विधानसभा की सीट जीते और बाद में मुख्यमंत्री बने। 2022 में भी भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया सीट से ही गुजरात के प्रधानमंत्री चुने गए हैं इसलिए घाटलोडिया बहुत ही खास माना जाता है घाटलोडिया से लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए जीतने वाले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल है इससे पहले यह गुजरात के 17वे  मुख्यमंत्री चुने गए थे प्रथम बार मुख्यमंत्री बने थे और 2022 में दूसरी बार मुख्यमंत्री बने और गुजरात  के 18वे में मुख्यमंत्री चुने गए।

                                              

    भूपेंद्र पटेल द्वारा किए गए कार्य

    भूपेंद्र पटेल को 2021 सितंबर में तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के अपने पद से इस्तीफा देने के पश्चात सभी की सहमति से गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया था। भूपेंद्र पटेल अपने इस 1 साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री रहते हुए बहुत से अहम तथा महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं और आशा है कि 2022 के चुनाव जीतने के बाद अपने मुख्यमंत्री के कार्यकाल में और भी बहुत से महत्वपूर्ण कार्य गुजरात के विकास के लिए करेंगे उनका अब तक का किया गया कुछ महत्वपूर्ण कार्य इस प्रकार है –

     

    शिक्षा के क्षेत्र में किया गया कार्य

    भूपेंद्र पटेल ने गुजरात की शिक्षा व्यवस्था को  उच्च स्तर का बनाने के लिए सभी स्कूलों में प्रोजेक्टर स्थापित करने का अभियान शुरू किया ताकि छात्रों को ऑनलाइन तरीके से स्कूल में पढ़ाया जा सके। क्योंकि पटेल जी शिक्षा के महत्व को जानते हैं और यह समझते हैं कि जब बेहतर शिक्षा मिलेगी तभी समाज का बेहतर विकास होगा शिक्षा ही किसी समाज का आधार है । प्रोजेक्टर से यह सरकारी स्कूल के छात्रों को टेक्नोलॉजी से जुड़ना चाहते हैं और उनकी शिक्षा को सरल और सुगम बनाना चाहते हैं। साथ ही साथ  राज्य में 11 नए विश्वविद्यालय बनाने के प्रस्ताव को इन्होंने मंजूरी दी है। क्योंकि इन्हें ज्ञात है की राज्य में विश्वविद्यालयों के कमी के कारण छात्रों को अन्य राज्यों में जाकर अपने आगे की शिक्षा को पूर्ण करना पड़ता है ।

     

    गांव और किसानों के लिए किए गए कार्य

    गांव और किसानों के लिए भी बहुत से महत्वपूर्ण कार्य किए हैं इन्होंने पर सब से अहम कार्यों में इनका किसानों को रसायन मुक्त प्रकृत खेती की ओर ले जाने का लक्ष्य है तथा गांव में एक E ग्राम  की व्यवस्था भी की है ।,

     

    कुछ अन्य कार्य

    गुजरात में कोई भी माफिया ने किसी भी असहाय की जमीनों पर यदि अवैध कब्जा किया हो तो उन्होंने उस अवैध कब्जे वाली जमीन के ऊपर बुलडोजर की कार्रवाई की ताकि गुजरात में कोई भी माफिया जमीनों पर अवैध कब्जा करने की आगे से साहस न कर सके।

                                                      यह इनके कुछ महत्वपूर्ण कार्य है इसके अलावा भी इन्होंने समाज के हित में बहुत सारे सराहनीय  कार्य किए हैं ।

     

    भूपेंद्र पटेल का 2022 गुजरात मुख्यमंत्री के रूप में शपथ

    2022 विधानसभा चुनाव में भूपेंद्र पटेल गुजरात के दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं उन्होंने 12 दिसंबर 2022 को दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली । इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय मंत्री केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी के अन्य नेताओं के सामने अपना शपथ लिया। इनके इस बार के  मंत्रालय में 17 मंत्री हैं जिसके नाम इस प्रकार हैं –

     

    भूपेंद्र पटेल जी का कैबिनेट मंत्रालय/ गुजरात का नया मंत्रिमंडल

    कनुभाई मोहनलाल देसाई

    ऋषिकेश पटेल

     राघवजी पटेल

     बलवंत सिंह राजपूत

     कुंवर जी बावलिया

    मुलु भाई बेरा

    कुबेर भाई डिंडोर

    भानुबेन बाबरिया

     

    राज्यमंत्री

    हर्ष संघवी

     जगदीश विश्वकर्मा

     पुरुषोत्तम सोलंकी

     बच्चू भाई खाबड़

     मुकेश पटेल

     प्रफुल  पानसेरि

    भीखू सिंह परमार

     कुंवरजी हलपति

    गृह मंत्रालय और आपदा प्रबंधन विभाग मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने स्वयं के पास रखा है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *