
प्रकाश सिंह बदल का निधन और उनका सम्पूर्ण जीवन तथा उनका राजनितिक सफर (Death of Prakash Singh Badal and his whole life and his political journey)
प्रकाश सिंह बदल का निधन Death of Prakash Singh Bada
प्रकाश सिंह बदल जो की पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री थे । उनका निधन 25 अप्रैल 2023 को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में हुआ । उनके निधन की खबर की पुष्टि उनके बेटे और पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने की । पंजाब के पूर्व सी एम प्रकाश सिंह बादल काफी समय से बीमार थे । उन्हे संस लेने में समस्या होने के कारण एक हफ्ते पहले फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 95 वर्ष के प्रकाश सिंह बदल की सास की समस्या से मृत्यु हुई । प्रकाश सिंह बादल पिछले साल जनवरी में कोविड-19 से संक्रमित थे उस समय उन्हों ने कोरोना को मत दी थी । प्रकाश सिंह बादल के मृत्यु के बाद केंद्र सरकार ने दो दिनों के लिए राष्ट्रिय शोक घोषित किया है ।
प्रकाश सिंह बदल का सम्पूर्ण जीवन The whole life of Prakash Singh Badal
जन्म प्रकाश सिंह बादल का जन्म सन1927 को आठ दिसंबर को पंजाब के एक गांव अबुल खुराना के जाट सिख परिवार में हुआ था जो की एक जमीदार किसान परिवार था ।
माता-पिता उनके पिता का नाम रघुराज सिंह और मां का नाम सुंदरी कौर था।
पत्नी प्रकाश सिंह बादल की पत्नी सुरिंदर कौर का निधन पहेले ही कैंसर की बीमारी के कारण 2011 में हो गया था।
बच्चे इनका एक बेटा और एक बेटी हैं। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल उनके बेटे हैं। जो कि पंजाब के डिप्टी सीएम भी रह चुके हैं। आज के समय में सुखबीर बादल फिरोजपुर से सांसद और अकाली दल के अध्यक्ष भी हैं । एक बार केंद्र में मंत्री भी रहे चुके है . सुखबीर सिंह बादल का विवाह हरसिमरत कौर बादल से हुआ है .
बहू हरसिमरत कौर बादल पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल की बहू हैं जोकि बठिंडा से सांसद है । वह केंद्र में मंत्री रह चुकी हैं। कृषि कानून के विरोध में इन्होने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं इनके पति सुखबीर सिंह बादल ने भाजपा से अपना गठबंधन खत्म कर लिया था।
दामाद प्रकाश सिंह बादल की बेटी परनीत कौर की शादी आदेश प्रताप सिंह कैरों से हुई है। आदेश प्रताप सिंह कैरों पंजाब के पूर्व सीएम प्रताप सिंह कैरों के बेटे हैं। आदेश भी चार बार विधायक रहे चुके हैं। और तीन बार मंत्री रह चुके है ।
प्रकाश सिंह बादल की शिक्षा प्रकाश सिंह बादल ने फोरमैन क्रिश्चयन कॉलेज से बी ए किया था जोकि अब पाकिस्तान के लाहौर में है .
प्रकाश सिंह बदल का राजनितिक सफर
Political journey of Prakash Singh Badal
- वर्ष 1947 में प्रकाश सिंह बादल ने राजनीति के क्षेत्र में पहेली बार प्रदार्पण किया था जब वे अपने गांव के नेता चुने गए । प्रकाश सिंह बादल ने 13 बार विधानसभा का चुनाव लड़ा । 2022 का पंजाब विधानसभा चुनाव प्रकाश सिंह बादल का 13 वा विधानसभा चुनाव था इस चुनाव में प्रकाश सिंह बादल चुनाव हार गए थे ।
- प्रकाश सिंह बादल ने 1957 में पहली बार विधानसभा चुनाव जीता था।
- 1969 में प्रकाश सिंह बादल दोबारा विधायक बने थे।
- 1970 में गिद्दड़बाहा से चुनाव जीतकर पहली बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे।
- प्रकाश सिंह बादल ने 1969-1970 तक सामुदायिक विकास, पंचायती राज, पशुपालन, डेरी आदि से संबंधित मंत्रालयों में मंत्री के रूप में कार्य किया ।
- प्रकाश सिंह बादल 5 बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे ।
पहली बार 1970 से 1971 तक मुख्यमंत्री ।
दूसरी बार 1977 से 1980 तक पंजाब के मुख्यमंत्री रहे ।
तीसरी बार 1997 से सन 2002 तकपंजाब के मुख्यमंत्री रहे
चौथी बार 2007 से 2012 तक पंजाब के मुख्यमंत्री रहे ।
पांचवी बार 2012 से 2017 तक वह पंजाब के मुख्यमंत्री रहे ।
कुल मिलाकर प्रकाश सिंह बादल 5 बार पंजाब के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला था
- 1972, 1980 और 2002 में नेता विपक्ष रह चुके थे ।
- 1952 में बादल प्रकाश सिंह बादल सबसे कम उम्र के सरपंच चुने गए थे ।
- 1970 में प्रकाश सिंह बादल पंजाब राज्य की सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री चुने गए थे
- सन 2012 में प्रकाश सिंह बादल पंजाब के सबसे अधिक उम्र वाले मुख्यमंत्री भी बने थे
- 1972, 1980 और 2002 में प्रकाश सिंह बादल नेता विपक्ष रह चुने गये थे।
- मोरारजी देसाई के शासन काल में प्रकाश सिंह बादल सांसद भी बने थे ।
- उन्हें केन्द्रीय मंत्री के तौर पर कृषि और सिंचाई मंत्रालय का कार्यभार प्राप्त हुआ था । इनका कार्यकाल 1 मार्च 2007 से 2017 तक रहा .
- इसके अलावा प्रकाश सिंह बादल पंजाब के सिख धर्म पर आधारित राजनैतिक दल शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष भी थे।
अन्य तरह की जानकारी के लिए यह क्लिक करे –
https://chandanasingh.com/mukhyamantri-krishak-durghatana-kalian-yojna-limitation-period-extension/
https://chandanasingh.com/women-empowerment-in-hindi/
https://chandanasingh.com/what-is-the-law-of-attraction-that-can-change-your-life-in-hindi/
https://chandanasingh.com/what-is-chatgpt-and-how-to-use-it-how-chat-gpt-works-in-hindi/
https://chandanasingh.com/what-is-khalistan-and-what-is-its-history-in-hindi/
https://chandanasingh.com/why-the-need-for-reconsideration-of-collegium-system-in-hindi/
https://chandanasingh.com/how-did-sargam-kaushal-become-mrs-world-2022-from-a-teacher/
https://chandanasingh.com/bhupendra-patel-biography-in-hindi/