• Sun. Nov 26th, 2023

    हिमाचल प्रदेश के DGP प्रवीण सूद कौन हैं जो बने CBI के नये चीफ

    CBI के नये चीफ DGP प्रवीण सूद कौन हैं

    हिमाचल प्रदेश के DGP प्रवीण सूद कौन हैं जो बने CBI के नये चीफ(Who is the DGP of HimachalPradesh Praveen Sood who became the new Chief of CBI )

     

     

    CBI के नये चीफ DGP प्रवीण सूद कौन हैं

     

     प्रवीण सूद जिनका सम्बन्ध हिमाचल के कांगड़ा जिले से है ।  इनका मूल धरोहर गाँव परागपुर है . प्रवीण सूद को CBI का  नया  चीफ चुना गया है । प्रवीण  सीबीआई के पूर्व चीफ सुबोध कुमार जायसवाल की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल 25 मई को समाप्त होगा ।  प्रवीण सूद कौन  है विस्तार से जानते है –

     

     CBI के चीफ प्रवीण सूद का चयन ;

     

    प्रवीण सूद जोकि कर्नाटक के डीजीपी है ,जिन्हें CBI का नया चीफ चुना गया हैकर्नाटक कैडर के 1986 बैच के भारतीय पुलिस (आईपीएस) अधिकारी प्रवीण सूद का कार्यकाल दो साल का होगा। इनका कार्यकाल 5 वर्ष के लिए बढाया भी जा सकता है ।प्रवीण सूद सीबीआई के पूर्व चीफ सुबोध कुमार जायसवाल की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 25 मई को पूरा हो जाएगा। केंद्र सरकार ने सीबीआई के निदेशक के रूप में कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद को नियुक्त किया है ।  नए सीबीआई चीफ का चयन करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति की बैठक रखी गई थी।  जिसमे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी , मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ भी शामिल थे ।  इस समिति ने बहुत से उम्मीदवारों में से इनका चयन किया जिसमे शामिल थे – नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड के महानिदेशक ताज हसन , मध्य प्रदेश पुलिस के डीजीपी एसके सक्सेना ।  

     

     सीबीआई के नए चीफ प्रवीण सूद कौन है ;

     

     प्रवीण सूद जिनका सम्बन्ध हिमाचल के कांगड़ा जिले से है ।  इनका मूल धरोहर गाँव परागपुर है । इनका जन्म साल 1964 में हुआ था। 

     

     इनके पिता का नाम ओम प्रकाश है उनके पिता दिल्ली में सरकारी सेवा में थे जिस कारण वे अपने गाँव परागपुर को छोड़ कर दिल्ली सिफ्ट हो गये ।प्रवीण का जन्म , पढाई-लिखाई दिल्ली में ही हुई है ।परन्तु उनका लगाव परागपुर से बहुत गाहरा है ।वह स्वयं को परागपुर का बताने में गर्व महेसुस करते है ।

     

    इनके पिता भारत सरकार मुद्रणालय से सेवानिवृत हुए थे । माता कमलेश सूद शिक्षक के रूप में सेवानिवृत हुई है ।

     

     प्रवीन की स्कूल की पढाई दिल्ली के सरकारी स्कूल से हुई है । 

     

    प्रवीण सूद ने आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग  में बीटेक  किया है । वर्ष 1986 में वह 22 साल की उम्र में आईपीएस आधिकारी बने  ।

     

    1996 में सेवा में बेहतर कार्य के लिए उन्हें सीएम स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ ।

     

     2002 में पुलिस पदक सम्मान प्राप्त हुआ ।

     

     सूद 2004 से 2007 के बीच कर्नाटक शहर में पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यरत रहे।  इसके बाद साल 2008 से 2011 तक सूद ने बेंगलुरु के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ट्रैफिक के रूप में कार्य किया । 

     

      पुलिस पद पर होते हुए उनकी ईमानदारी और समाजसेवा में उनके योगदान को देखते हुए  2011 में राष्ट्रपति की ओर से पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। 

     

    इस पद पर प्रवीण सूद सीबीआई निदेशक बनने वाले दूसरे हिमाचली बन जाएंगे। इससे पहले सिरमौर जिला के निवासी हिमाचल कैडर के ही अश्विनी कुमार भी सीबीआई के निदेशक रह चुके हैं 

    भारत के सभी सीबीआई निदेशकों की सूची (1963- 2023)

    1 – डीपी कोहली (1 अप्रैल 1963 से 31 मई 1968)

    2 -एफवी अरुल (31 मई 1968 से 6 मई 1971)

    3 -डी. सेन (6 मई 1971 से 29 मार्च 1977)

    4 -एसएन माथुर (29 मार्च 1977 से 2 मई 1977)

    5-सीवी नरसिम्हन (2 मई 1977 से 25 नवंबर 1977

    6-जॉन लोबो (25 नवंबर 1977 से 30 जून 1979)

    7-आरडी सिंह (30 जून 1979 से 24 जनवरी 1980)

    8-जेएस बाजवा (24 जनवरी 1980 से 28 फरवरी 1985)

    9-एमजी कात्रे (28 फरवरी 1985 से 31 अक्टूबर 1989)

    10-डॉ एपी मुखर्जी (31 अक्टूबर 1989 से 11 जनवरी 1990)

    11-आर शेखर (11 जनवरी 1990 से 14 फरवरी 1990)

    12-विजय करण (14 फरवरी 1990 से 1 जून 1992)

    13-एसके दत्ता (1 जून 1992 से 31 जुलाई 1993)

    14- केवीआर राव (31 जुलाई 1993 से 31 जुलाई 1996)

    15- जोगिंदर सिंह (31 जुलाई 9961 से 30 जून 1997)

    16- आरसी शर्मा (30 जून 1997 से 31 जनवरी 1998)

    17- डीआर कार्तिकेयन (अभिनय) (31 जनवरी 1998 से 31 मार्च 1998)

    18- डॉ. टीएन मिश्रा (अभिनय) (31 मार्च 1998 से 4 जनवरी 1999)

    19- डॉ. आरके राघवन (4 जनवरी 1999 से 30 अप्रैल 2001)

    20- पीसी शर्मा (30 अप्रैल 2001 से 6 दिसंबर 2003)

    21- यूएस मिश्रा (6 दिसंबर 2003 से 6 दिसंबर 2005)

    22- विजय शंकर तिवारी (12 दिसंबर 2005 से 31 जुलाई 2008)

    23- अश्विनी कुमार (2 अगस्त 2008 से 30 नवंबर 2010)

    24- एपी सिंह (30 नवंबर 2010 से 30 नवंबर 2012)

    25- रंजीत सिन्हा (3 दिसंबर 2012 से 2 दिसंबर 2014)

    26- अनिल सिन्हा (3 दिसंबर 2014 से 2 दिसंबर 2016)

    27- राकेश अस्थाना (विशेष निदेशक) (2 दिसंबर 2016 से 1 फरवरी 2017)

    28- आलोक कुमार वर्मा (1 फरवरी 2017 से 10 जनवरी 2019)

    29- एम नागेश्वर राव (अंतरिम)( 24 अक्टूबर 2018 से 4 फरवरी 2019)

    30- ऋषि कुमार शुक्ल (4 फरवरी 2019 से 3 फरवरी 2021)

    31- प्रवीण सिन्हा (अंतरिम) (3 फरवरी 2021 से 25 मई 2021)

    32- सुबोध कुमार जायसवाल (25 मई 2021 से 25 मई 2023)

    33- प्रवीण सूद (25 मई 2023)

     

     

     

    प्रकाश सिंह बादल  कौन है

    मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना क्या है 

    महिला सशक्तिकरण क्या है

    Law of Attraction क्या है in hindi

    ChatGPT क्या है तथा इसका का प्रयोग कैसे कर In hindi

     खालिस्तान क्या है और क्या है इसका इतिहास

    कॉलेजियम व्यवस्था पर पुनर्विचार की आवश्यकता क्यों

    सरगम कौशल एक शिक्षिका से कैसे बनी मिसेज वर्ल्ड 2022?

    कौन है गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल जी

     

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *