मिसेज वर्ल्ड सरगम कौशल जीवन परिचय / Mrs. World Sargam Kaushal Biography
सरगम कौशल जिन्होंने मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब अपने नाम किया है । 21 वर्षों के बाद भारत की किसी महिला ने यह खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले 2001 में महाराष्ट्र की आदिति गोवित्रीकर ने यह खिताब अपने नाम किया था । जो कि एक डॉक्टर ,मॉडल और अभिनेत्री भी है । यह प्रतियोगिता लास वेगास यू एस ए में आयोजित किया गया जहां दुनिया की 63 महिलाओं ने हिस्सा लिया। दुनिया भर की 63 महिलाओं को पीछे छोड़ते हुए सरगम कौशल ने 2022 का मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया । सरगम कौशल ने यह खिताब जीतकर केवल अपने माता-पिता को ही नहीं बल्कि अपने राज्य और अपने देश को भी गौरवान्वित किया है । इसलिए हम सरगम कौशल के बारे में विस्तार से जानेंगे की ये कौन है ?


2022 की मिसेज वर्ल्ड सरगम कौशल कौन है?
2022 में बनी मिसेज वर्ल्ड सरगम कौशल का जन्म जम्मू मे 17 सितंबर 1990 मे बहु फोर्ट में हुआ था । यह पेशे से एक शिक्षिका है । मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब जीतने के बाद से भारत के हर पत्रिका ,न्यूज़ चैनलों की सुर्खियों में है क्योंकि 21 सालों के बाद भारत की किसी महिला ने यह किताब अपने नाम किए हैं । इसलिए जम्मू के लोगों में और इनके सगे संबंधियों में बहुत ही उत्साह है और यह भारत के लिए भी गौरव का पल है। इनके इस सफलता में इनकी माता-पिता और इनके पति का पूर्ण सहयोग रहा है।
सरगम कौशल का परिवार
सरगम कौशल जिनकी उम्र 32 वर्ष है। उनके पिता का नाम जीएस कौशल है जोकि बैंक ऑफ इंडिया में चीफ मैनेजर रह चुके हैं और उनकी माता का नाम मीना कौशल है जो कि एक ग्रहणी है ।इनका एक छोटा भाई भी है जिसका नाम मंथन कौशल है । इनके पति जिनका नाम आदित्य मनोहर शर्मा है जो नौसेना में लेफ्टिनेंट के पद पर है । इस समय जो कि मुंबई में पोस्टेड है। उनके माता-पिता का बचपन से ही इन्हें पूरा सहयोग मिला है तथा यह इनके माता-पिता का सपना था कि उनकी बेटी मॉडलिंग में और किसी प्रेजेंट प्रतियोगिताओं का हिस्सा बने और इस क्षेत्र में अपना नाम रोशन करें। शादी के बाद इनके पति ने भी उसी प्रकार सहयोग किया जिस प्रकार इनके माता-पिता ने उनका सहयोग किया।
सरगम कौशल का विवाह कब हुआ /कौन है मिस वर्ल्ड 2022, सरगम कौशल के पति?
सरगम कौशल का विवाह नौसेना की लेफ्टिनेंट आदित्य मनोहर शर्मा से हुआ है ।सरगम कौशल और उनके पति आदित्य 2015 से ही एक दूसरे को बहुत पसंद करते थे । और 2017 में उन्होंने शादी की । इनके पति नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर के पद पर है इस समय इनकी पोस्टिंग मुंबई में हुई है । विवाह के पश्चात इनके पति ने इनका लक्ष्य प्राप्त करने में पूर्ण सहयोग दिया है ।बल्कि 8 वर्ष पूर्व सरगम का जो पहला मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट था उसमें भी इनके पति ने हीं इन्हें प्रेरित किया था करने के लिए।सरगम अपने विवाह को अपने पूरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पल मानती हैं बल्कि जब उनसे टॉप 20 में विवेक ओबरॉय ने भी उनसे प्रश्न किया कि आपकी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल कौन सा है आपका बचपन, आपका किशोरावस्था या फिर वैवाहिक जीवन तो सरगम का जवाब था कि उनका वैवाहिक जीवन ही उनके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पल है क्योंकि उनके पति ने विवाह के पहले दिन से ही उनके हर फैसले में उनका पूर्ण सहयोग दिया है।
सरगम कौशल एक शिक्षिका से कैसे बनी मिस वर्ल्ड 2022?
सरगम कौशल का जन्म 17 सितंबर 1990 में जम्मू कश्मीर में हुआ था । यह बचपन से ही पढ़ाई में बहुत अच्छी थी । सरगम की माता-पिता का 20 वर्ष पहले से सपना था कि सरगम मिस इंडिया के लिए जाए पर उस समय सरगम का पढ़ाई की तरफ ज्यादा रुझान होने के कारण इस पर ध्यान नहीं दे पाई और सरगम का कहना है की उस समय उन्हें स्वयं पर इतना आत्मविश्वास भी नहीं था। सरगम जम्मू यूनिवर्सिटी से b.Ed करने के उपरांत विशाखापट्टनम में बतौर शिक्षिका भी रही । 2017 में विवाह के पश्चात विवाह की थोड़े समय बाद इनके पति की पोस्टिंग मुंबई में हो गई। सरगम के अंदर मॉडलिंग करने का सपना पहले से ही था और मुंबई आने के बाद इसे साकार करने का मौका भी मिल गया । मुंबई आने के बाद पति के द्वारा मॉडलिंग के लिए प्रेरित करने के बाद इन्होंने मॉडलिंग करना शुरू किया। जून 2022 मे मिसेज इंडिया बनने के बाद विश्वभर मे होने वाली सभी ब्यूटी क्वींस के लिए होने वाली पिजेन्ट में शामिल हुई थी। इसके बाद 2022 में होने वाली मिसेज वर्ल्ड की प्रतियोगिता में भाग लिया और उसी जुनून के साथ अपने प्रदर्शन को जारी रखते हुए 2022 का मिसेज वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया।
सरगम कौशल की शिक्षा
सरगम कौशल ने अपनी हायर सेकेंडरी की शिक्षा प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट से की थी। इसके पश्चात इन्होंने अपनी स्नातक महिला कॉलेज गांधीनगर से पूरी की और अपनी मास्टर की डिग्री अंग्रेजी साहित्य में इसी कॉलेज से पूरी की । इसके पश्चात इन्होंने जम्मू यूनिवर्सिटी से b.Ed किया और विशाखापट्टनम में बतौर शिक्षिका का कार्य किया । जिस प्रकार मिस इंडिया बनने का इनका सपना था उसी प्रकार शिक्षिका बनने का भी इनका एक सपना था और इसे भी प्राप्त किया । यह इनकी लगन और मेहनत ही थी कि जिस भी क्षेत्र में गई उसमें उन्होंने सफलता ही प्राप्त की ।
सरगम कौशल की रूचि क्या है?
सरगम को नई-नई जगह की यात्रा करने का बहुत शौक है । इन्हें डांस करना अलग-अलग तरह की किताबें पढ़ना, व्यायाम करने का और खुद को फिट रखने का बहुत शौक है इन्हें बचपन से ही फैशन में रुचि थी तथा नए- नए तरह के परिधानों का शौक है ।