ChatGPT क्या है
Chat GPT आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में एक नया आयाम है . ये एक ऐसा डीप मशीन लर्निंग बेस्ड चैट बॉट है, जो आपके द्वारा पूछे गए सवालों के उत्तर देता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा संचालित यह चैट बॉट आपके द्वारा पूछे गए सवालों के उत्तर देता है।कहा जा रहा है कि भविष्य में चैट जीपीटी गूगल तक को टक्कर दे सकता है। यहां तक की चैट जीपीटी गूगल की प्रासंगिकता को खत्म कर सकता है।. मार्केट में यह एक नये तरह का टूल है जो सब कुछ करके देगा .जैसे स्कूल में होमवर्क है ,किसी विषये पर निबंध लिखना है ,किसी तरह का ब्लॉग आर्टिकल बनाना है पूरा आर्टिकल का कंटेंट लिखकर देगा, अगर किसी को ईमेल लिखकर देना है तो यह उसकी की फॉर्मेटिंग भी करके देगा, अगर व्याकरण की कोई गलती लग रही है तो यह उसे भी सुधरेगा , स्कूल में बहुत सारे प्रोजेक्ट है आपको वेबसाइट बनाना है आपको कोडिंग भी करके देगा . कहा जाये तो ये हमें सबकुछ करके देगा तो आज हम जानेंगे कि यह चैट जीपीटी क्या है .
चैट जीपीटी को ओपन एआई( Open AI )वालों ने बनाया है इसका फुल फॉर्म है Chat Generated Pre-Trained Transformer . यह जो टूल है जो 30 नवंबर 2022 को लांच किया गया था. औरपहेले सिर्फ 5 दिन के लिए लोंचकिया गया था 5 दिन के अंदर 1000000 लोगों ने रजिस्टर कर लिया और करना भी चाहिए क्योंकि यह टूल है ही इतना खास . चैट जीपीटी आने के बाद कहा जा रहा है कि इसके जरिए भविष्य में कई जरूरी कार्यों को अंजाम दिया जा सकेगा। चीट जीपीटी अभी टेस्टिंग फेस में है।
Chat GPT कार्य कैसे करता है
इसे इंटरनेट से बड़ी मात्रा में लिए गए डाटा से प्रशिक्षित किया गया है, जिसमें conversation भी शामिल है. इसे एक मशीन लर्निंग तकनीक के द्वारा प्रशिक्षित किया गया है . यह एक चाटबॉट है जिसमें जो भी पूछते जाएंगे वह उसको बताते जाएगा जब भी इससे कुछ पूछा जाता है तो इसको पहले 10 से 20 साल का सारा डाटा सिखा कर रखा हुआ है जिसको आधार रख करयह उत्तर देता है . इसके पीछे मशीन लर्निंग यूज हो रही है . जो भी चीज आप इससे पूछेंगे वह प पहेले सर्च करेगा समझेगा और शब्दों के रूप में आपको उत्तर देगा . इनके जो सीईओ हैं उन्होंने बोला है कि अगर आप एक सर्च करते है तो इनके पीछे इसे 100 से ज्यादा सर्च करना पड़ता है किसी भी सवाल का उत्तर देने में . अर्थात यह sequential data को प्रोसेस करता है और समझता है, जैसे कि प्राकृतिक भाषा टेक्स्ट. यह interconnected neurons का इस्तेमाल करते हुए काफी हद तक इंसानी दिमाग की तरह काम करता है, जो डाटा के पैटर्न को पहचान सकता है और आगे क्या होना चाहिए इस रूप में उत्तर देता है ..
ChatGPT का प्रयोग कैसे करे
Chat GPT के लिए किसी तरह का कोई APP नही है इसे केवल ब्राउज़र पर वेबसाइट के माध्यम से ही एक्सेस किया जा सकता है. इसका प्रयोग कैसे करना है ये हम आपको स्टेप्स में बताते है –
1 सबसे पहेले आपको गूगल पर लिखना है Chat GPT लिखने के बाद सबसे ऊपर open AI.com करके आएगा इस पर क्लिक करना है.
2 क्लिक करने के बाद Chat GPT Optimizing Language Models for Dialogue हेडिंग के साथ एक पेज खुलेगा.
3 इसे इसे scroll down करें और Try ChatGPT बटन पर क्लिक करें.
4 इस पर क्लिक करने के बाद आपके पास दो ऑप्शन आएंगे। पहला Log in का दूसरा Sign up का यदि आप पहली बार आ रहे हैं तो आपको Sign up पर क्लिक करना है .
5 Sign up करने के बाद एक फॉर्म आएगा Create your account इसमें यह होगा कि आपका Email addressमांगेगा वहां Email address लिखना है उसके बाद नीचे कैप्चा आएगा उसे फिलक करना है कैप्चा फिल अप करने के बाद continue पर क्लिक करना है।
6 इसके बाद यह आपसे password पूछेगा तो जो भी password बनाना है अकाउंट का तो वह यहां पर टाइप करना है उसके बाद आपको वापस continue पर क्लिक करना . (अर्थात अब अपनी Email ID और password के साथ नया अकाउंट बनाना है .).
7 अब आपको आना है अपने Email पर जहा पर email verify करने के लिए कहा जाएगा वहां पर आपको open AI की तरफ से एक Email आया होगा आपको वहां पर क्लिक करना है verify email address पर जैसे ही आप verify email address पर क्लिक करते हैं आपका verification successful हो जाएगा .
8 अब आपसे आपका नाम पूछेगा उसके बाद आपको continue पर क्लिक करना है फिर
9 आपसे एक mobile number verification होगा वेबसाइट verification के लिए आपका phone number भी मांगेगी तो आपको आपका mobile number लिखकर आपको उसको OTP से verify कराना होगा।
10 जैसे ही आप का OTPलिखेंगे आपका Account of successfully verified हो जाएगा अब आप Chat GPT यूज कर सकते हैं Set UP पूरा होने के बाद, SEARCH BAR में TYPE कर कोई भी सवाल पूछ सकते हैं.
1 उसके बाद चैट जीपीटी फ्री रिसर्च रिव्यू चल रहा है अभी इसका पैसा यह नहीं ले रहे हैं हो सकता है आगे जाकर इसका बिजनेस बना कर इसकी एपीआई सेल करें तो आपको वहां नेक्स्ट करना होगा
2 दूसरा वहां पर यह आपसे बताएगा कि आप से क्या डाटा यह कलेक्ट करता है तो जो भी चीजें आप लिख रहे हैं वह सारी चीजें रिव्यू पर जाती हैं और कुछ भी सेंसिटिव इनफॉरमेशन आप पास ना करें इनके चैट पर अब आपको नेक्स्ट करके आपको डन करना है
3 तो चैट जीपीटी डिप्टी की कैपेबिलिटी देखे तो तू जो भी चीजें आप बातें कर रहे हैं आपके पुराने चैट भी यह याद रखेगा उसी के हिसाब से आने वाली चैट का रिप्लाई करेगा आप फॉलो अप करेक्शन भी ले सकते हैं
ChatGPT की Limitations
. ChatGPT एक बड़ा और जटिल मॉडल है यह इसे real-time application में इस्तेमाल के लिए चुनौतीपूर्ण बना सकता है, जहां शीघ्र प्रतिक्रियाओं की आवश्यकता होती है वह ये थोडा कम सक्षम है ..जैसा कि हम जानते हैं, ChatGPT को अन्य Natural Language Processing मॉडल्स की तरह सीमित गुणवत्ता और मात्रा के डाटा के साथ प्रशिक्षित किया गया है. यदि मॉडल को विविध और प्रतिनिधि dataset पर trained नहीं किया जाता है, तो यह उन inputs के लिए सही जवाब नहीं दे पाएगा जो इसके training data से बाहर हैं. ChatGPT के साथ कुछ स्किल इमिटेशन भी है –
यह सब कुछ बताएगा पर कुछ चीजें गलत भी बता सकता है . मतलब किसी विशेष सवाल के जवाब में यह हमेशा सही नहीं हो सकता है .
यह कुछ हेड फूल चीजें भी बता सकता है. ऐसे में इसे सभी अनुप्रयोगों के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
और जो भी इसके पास अभी नॉलेज है वह 2021 तक का है तो 2021 के बाद जो भी चीजें हुई उसका जवाब इसे ना पता हो
ChatGPT की Capabilities
तो ChatGPT की कैपेबिलिटी देखे तो जो उपयोगकर्ता ने बातचीत में पहले क्या कहा था आपके पुराने चैट भी यह याद रखेगा उसी के हिसाब से आने वाली चैट का रिप्लाई करेगा . उपयोगकर्ता फॉलो अप करेक्शन भी ले सकते हैं (अर्थात .उपयोगकर्ता को अनुवर्ती सुधार प्रदान करने की अनुमति भी देता है). अनुचित अनुरोधों को अस्वीकार करने के लिए प्रशिक्षित भी है .
ChatGPT किस प्रकार कार्यो को आसन बनाएगा
ChatGPT का प्रयोग हम अपनी रोजमर्रा की बहुत से कामों को आसान बनाने के लिए उपयोग कर सकते हैं जैसे बच्चे अपना होमवर्क करने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं. ऑफिस के लिए किसी प्रकार का ईमेल लिखवाना हो , या फिर आपको अपने ब्लॉग के लिए कोई अच्छा सा कांटेक्ट लिखवाना हो यह सब कुछ करके आपको देगा। इसके अंदर आप जो भी सवाल करते हैं यह जो उत्तर देता है या लिख कर जो देता है . इसे यदि र आप गूगल के अंदर चेक करेंगे तो यह पता चलता है की यह बिल्कुल यूनिक बना हुआ है यह कहीं भी रिपीटेड नहीं है ना ही इसका पहले कहीं यूज़ हुआ होता है यह ऐसा करता कैसे हैं . इसके पीछे पहेले गूगल में सर्च करता है सर्च इंजन सर्च करता है अलग-अलग डाटा को लेकर उसको रीड करके उसको समझकर उसको शब्दों में बदलता है . यदि यह आपको जो भी जवाब देता है आपको ठीक नही लगता है तो तो आप रीजेनरेट पर क्लिक करेंगे तो यह वापस से डिस्क्रिप्शन को लिखकर देगा जो अलग तरीके से लिखा होगा . तो आइए जानते हैं कि इसका प्रयोग करके हम अपने रोजमर्रा की कौन-कौन से कार्य को आसान बना सकते हैं –
किसी भी विषय पर जानकारी ले सकते है
जब हमें किसी भी विषय की या उसके बारे में जानकारी चाहिए होता है तो हम सीधे गूगल पर टाइप करते हैं और सर्च करते हैं .जिसके बाद हमारे सामने बहुत सारे वेबसाइट खुलकर सामने आते हैं. जिसमें हमें यह नहीं पता होता कि कौन सी जानकारी हमारे काम की है या नहीं तो ऐसे में ChatGPT का प्रयोग सबसे अच्छा होता है .क्योंकि जब हम ChatGPT पर सर्च करते हैं तो हमारे सामने सीधा उस विषय से जुड़े एक जानकारी दिखाई देती है . इससे हमारे मस्तिष्क में किसी भी प्रकार की भ्रान्ति नहीं उत्पन्न होती की इसमें कौन सी जानकारी सही है या गलत यह सीधा आपको एक ही उत्तर देती है ऐसे में आपका बहुत सारा समय भी बच जाता है जिससे आप अपने और भी कार्य या अपने कार्यों को गति प्रदान कर सकते हैं।
BlOg Content Writing
बच्चों के स्कूल का होमवर्क और उनका प्रोजेक्ट करा सकते हैं ChatGPT के द्वारा
ChatGPT के माध्यम से बच्चों के स्कूल का होमवर्क भी आसानी से कराया जा सकता है ChatGPT आसानी से उनके जवाब दे देता है। तथा बच्चों के प्रोजेक्ट या फिर कोई कोडिंग हो उससे भी आसानी से कर सकता है। यह गणित के जटिल से जटिल समस्याओं से लेकर आसान समस्याओं को भी आसानी से हल कर सकता है।
ChatGPT के द्वारा Resume ,letters और E mail लिखना
चैट जीपीटी आपको किसी भी तरह का रिज्यूमे ,लेटर या फिर ईमेल लिखकर दे सकता है . यदि आप फिलहाल किसी नौकरी की तलाश में हैं, तो इस दौरान सबसे थकाने वाला काम होता है नौकरी आवेदन के लिए resume और cover letter बनाना .केवल आप उस पर संबंधित विषय लिखकर टाइप करेंगे और सर्च करेंगे तो वह आपको ईमेल या लेटर का फॉर्मेट बना कर दे देगा। इसी प्रकार अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो वह यह अभी बता देगा कि आपको किस प्रकार से सामने वाले से बातें करने हैं या फिर आप चैट जीपीटी से प्रेम पत्र या किसी और प्रकार का पत्र लिखवाना चाहते हैं तो वह पत्र भी लिख कर देगा।
ChatGPT के माध्यम से किसी भी कोड को लिखना तथा उसकी व्याख्या करना
अगर आप नए प्रोग्रामर है तो आपको कोडिंग समझने में समस्या आ सकती हैं . ChatGPT इसे समझने में जिसकी व्याख्या करने में पूरी तरह से सहायता करता है। किसी भी प्रोग्रामर को समय-समय पर अपने कोड में कुछ bugs दिखाई देते हैं ये उसे भी कम करने में सक्षम है यह कोडिंग को आसान भाषा में भी लिखकर दे सकता है या फिर आसान भाषा को कोड की भाषा में भी करके आपको दे सकता है.
ChatGPT को किसने बनाया है तथा या फ्री है या नहीं
ChatGPT जिसका Full Form है Chat Generative Pre-Trained Transformer. ChatGPT को OpenAI कंपनी द्वारा डेवलप किया गया है . ChatGPT को 30 नवंबर 2022 को लांच किया गया था.इस प्रोजेक्ट पर माइक्रोसॉफ्ट ने फंडिंग दी हुई है . अभी तो यह फ्री चल रहा है क्योंकि अभी यह बीटा में चल रहा है . हो सकता है आने वाले दिनों में इसका पैड वर्जन लॉन्च हो या हो सकता है यह गूगल माइक्रोसॉफ्ट वाले ही इसको यूज़ करते हुए कहीं ना कहीं अपने गूगल असिस्टेंट या फिर कुछ दूसरे सॉफ्टवेयर में इसको इंटीग्रेट कर दें .
ChatGPT is an indispensable tool for content creators and writers.
Right